जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सोम्या गुर्जर व तीन अन्य पार्षदों को राज्य सरकार के आदेशों से निलंबित करना अलोकतांत्रिक - चौधरी
मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी जी प्रेस नोट के माध्यम से जताया विरोध
मुंडावर (अलवर,राजस्थान) मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कहा कि ऐसे जनता जनार्धन द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को निलंबित करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ओर लोकतांत्रिक मर्यादाओ के प्रतिकूल है ये सरकार की ओछी मानसिकता व गलत विचारधारा की राजनीति को प्रदर्शित करती है कांग्रेस सरकार ने नगर निकायों मैं जहां भी भाजपा का बोर्ड बना वहां येन केन प्रकारेण सत्ता का दुरुपयोग कर अनुचित दबाव बनाकर लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है सत्ता के नशे में मद कांग्रेस पार्टी द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा आचरण करना जनादेश का अपमान करना है जिसका स्वस्थ लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है लोकतंत्र की परिभाषा बदलने की कोशिश कर रही कांग्रेस सरकार की दमनात्मक करवाई का भाजपा द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 ब्रैकेट 6 मैं प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर आरोप पत्र जारी करने से पहले ही निलंबन का यह है राजस्थान में पहला मामला है हमेशा केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रहती है लेकिन अब राज्य सरकार खुद आजाद भारत मे जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को निलंबित कर रही है जो कतेहि सही नही है जनता कांग्रेस सरकार को माफ नही करेगी। मुंडावर विधायक ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि मेयर व तीन अन्य पार्षदों का निलंबन रद्द किया जाए.
- रिपोर्ट- चरणसिंह चौधरी