कठूमर में बापू के आदर्शो को लेकर निकाली प्रतीकात्मक दांडी मार्च यात्रा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर पंचायत समिति से प्रतीकात्मक दांडी मार्च और महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक सीताराम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति कठूमर परिसर में दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी को याद करते हुए प्रतीकात्मक दांडी मार्च यात्रा निकाली गई जिसमें कई बच्चों ने गांधी बन कर झांकी का एहसास कराया रैली पंचायत समिति से लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली गई इससे पूर्व उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस मौके पर अनिल सिंघल ने बताया कि दांडी मार्च की खास अहमियत स्वतंत्रता संग्राम में दांडी मार्च सबसे प्रतीकात्मक आंदोलन रहा इसने ब्रिटिश शासन की जड़ें हिला दी वे देश छोड़ने पर मजबूर हो गए जबकि ब्रिटिश लोगों की योजना देश पर लंबे समय तक शासन करने की थी रैली में सीबीईओ योगेंद्र कुशवाह एसडीओ मनोज शर्मा स्वच्छता मिशन के ब्लॉक समन्वयक मनोज भारद्वाज आईटी विभाग से संदीप चौधरी,भूमिदत्त शर्मा, मुकेश जैन, रिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे