मत्स्य विश्वविद्यालय में विज्ञान वर्ग में टॉप रहने पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिला गोल्ड और सिल्वर मैडल
नीमराणा (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह) कस्बे के राव सोहन लाल पी जी महाविद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्रा दीपा गुप्ता को स्वर्ण पदक व मोना यादव को रजत पदक मिलने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कौशल कुमार यादव ने बताया कि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर की स्नातक स्तर बीएससी पाठ्यक्रम सत्र 2019 में जिले भर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 5 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल की वर्चुअल उपस्थिति में छात्राओं को कुलपति डॉ जे पी यादव द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान किए गए इस उपलब्धि पर छात्राओं के महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय निदेशक कृष्ण कुमार यादव व प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व कोर्डिनेटर प्रियंका द्वारा साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया निदेशक कृष्ण यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उन को निखारने व सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्रा दीपा व मोना द्वारा अपने गुरुजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया व जूनियर को उच्च सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया इस कड़ी को निरंतर बनाए रखने की उम्मीद की कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक नीरज सिंह यादव,योगेश यादव, नरेंद्र यादव, सतीश, कुलदीप यादव ,निकिता शर्मा ,शशि यादव, संदीप ,मोहित, राजेश चौधरी, दिव्या चौहान ,अंजना ,वीरेंद्र, सुधीर गोठवाल ,सुभाष आदि उपस्थित रहे।