शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड के ग्राम चावण्डिया में शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई छह दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का समापन हुआ। जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा नागौर एवं एडीपीसी बस्ती राम सांगवा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान बालिकाओं को आत्म रक्षा व मनोवैज्ञानिक रूप से बालिकाओं में आत्म विश्वास को जाग्रत करने का सन्देश दिया। इस दौरान एसीबीओ रवि कुमार राठौड़, आरपी दीपाराम रांकावत, शिविर प्रभारी मुकेश बाकोलिया, शेखावत संघ की प्रतिनिधि चेतन राजपुरोहित, खेमराज सिंह राठौड़, एमटी गोगा चौधरी, सीमा भांबू, बादामी देवी, मीना शर्मा व मकराना ब्लॉक शारिरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष हरी नेतरा, मोहम्मद सलीम, मनमोहन रांकावत, प्रध्युम पन्ना लाल शारीरिक शिक्षक, मुकेश आर्य, मंजू नेत्रा, नानी देवी, कुमारी सोना मीणा, रमन चौधरी, प्रीति, ममता चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान मंच का संचालन सुमन कुमारी ने किया।