शिक्षकों ने सकट सीएचसी के विकास के लिए 93000 रुपए की राशि की भेंट
सकट (अलवर,राजस्थान) कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए इन दिनों सकट सीएचसी के विकास के लिए चलाए जा रहे जीवन रक्षक उपकरण मिशन व हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार के लिए बुधवार को कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिधोता व देवती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सहयोग हेतु 93 हजार 401रु की नगद राशि कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपी गई। जिसमें मिशन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवती के पीईईओ की तरह से 42 हजार 3 सौ रुपए व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीधोता के पीईईओ की ओर से 51 हजार 101 रुपए की नगद राशि भेंट की गई।
इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा मिशन के सभी सहयोग कर्ताओं का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया। इस मौके पर पीईईओ देवती मुरारीलाल, पीईईओ बीधोता कैलाश चंद मीना, सकट पीईईओ भरत लाल मीणा, नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, बीधोता सरपंच कमलेश मीणा, कुंडला सरपंच राजेश बैरवा, सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी,व्याख्याता रामनिवास झालाटाला , तोताराम गुर्जर, योगेश मीना, गिर्राज प्रसाद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, व ब्रजमोहन करनावर आदि शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे।
- संवाददाता :- राजेंद्र मीणा