दूल्हे का वेश धारण कर बाजार मे पहूँचे तहसीलदार, प्रतिबंद दुकानों पर की कार्यवाही
सीमलवाड़ा (डूंगरपुर,राजस्थान/ नरेश भोई) डूंगरपुर जिले मे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अंतर्गत सीमलवाड़ा तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया ने बुधवार सुबह अनोखे अंदाज में प्रतिबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। तहसीलदार ने देहाती दूल्हा बन कर अपनी टीम के साथ प्रतिबंधित दुकान पर पहुंचे एवं बोगस ग्राहक के रूप में खरीदारी शुरू की जिसके बाद कार्रवाई शुरू की। टीम ने सीमलवाड़ा कस्बे में दर्जनभर दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों को सीज किया है। तहसीलदार द्वारा इस प्रकार कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया एवं दूसरी ओर कस्बे वासियों ने खुशी जताई है। तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया ने सुबह अपनी टीम के साथ मंत्रणा करते हुए सरकारी वाहन को छोड़कर मोटरसाइकिल लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई में मन प्रिय मीणा, जयदीप चरण, धनेश्वर भगोरा, महेंद्र फलेजा पटवारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने के भनक लगते ही दुकानदार अलर्ट हो जाते थे, कई बार दुकानों के शटर खोलकर ग्राहकों को बाहर निकाला था जिसके बाद भी व्यापारियों द्वारा कर्फ्यू की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। ऐसे में तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया ने मंगलवार देर शाम को अपनी टीम के साथ अनोखे अंदाज में प्रभावी कार्रवाई करने का मानस बनाया जिसमे उनकी टीम ने पूरा सहयोग किया। बुधवार सुबह तहसीलदार ने देहाती दूल्हा ग्राहक बनकर प्रतिबंधित दुकानों में जाकर खरीददारी शुरू की। जिसके बाद अपनी पहचान बता कर कार्रवाई को अंजाम दिया। सरकारी वाहन का उपयोग भी नही किया, बाइक पर बैठकर पूरे कस्बे का सुबह नजारा देखा जिसके बाद कार्रवाई को लेकर दुकानों का चिन्हित किया गया। तहसीलदार ने बताया की इस प्रकार की कार्रवाई पूरे क्षेत्र में की जाएगी। क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है ऐसे में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने मजबूर होना पड़ रहा है।