कोविड नियमो के उल्लंघन पर तहसीलदार ने काटे रोडवेज़ बस चालक, परिचालक सहित यात्रियों के चालान
रामगढ (अलवर,राजस्थान) रामगढ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा द्वारा कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश की पालना में रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ मोड पर हरियाणा रोडवेज़ बस को रोक जांच की तो ड्राइवर और कंडेक्टर का बिना मास्क होने के कारण चालान काटे
इसके बाद राजस्थान रोडवेज़ बस की जांच की जिसमें सोशियल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने एवं बिना मास्क बैठे यात्रियों के चालान काटे और ड्राइवर कंडेक्टर को यात्रियों को सोशियल डिस्टेसिंग के साथ बैठाने एवं 50% से अधिक नहीं बैठाने की हिदायत दी। इसके बाद कस्बे में बेवजह घूमने वाले लोगों एवं बिना मास्क बैठे दुकानदारों के चालान काटे बेवजह घूमने वाले लोगों को घर में रहने की समझाईश कर घर भेजा।