तहसीलदार ने किया टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण, 3 पटवारियों को दिए नोटिस
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार तथा उपखंड अधिकारी राकेश मीणा के निर्देश पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बेरवा ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बानसूर के कई स्थलो पर औचक निरीक्षण किया । तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि बानसूर, गिरूडी और होलावास ग्राम में टीकाकरण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कोरोना टीका करण के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा तीनों स्थलों पर जिला कलेक्टर द्वारा लगाए गए अधिकारियों की मॉनिटरिंग की गई इसी के तहत बानसूर गिरूडी तथा होलावास में पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन तीनों स्थलों पर पटवारी बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व जिला कलेक्टर ने वीसी के जरिए बानसूर में कोरोनावायरस महा अभियान के तहत प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की थी जिसमें बानसूर ,रामपुर, बिलाली, गूंता मे कोरोना टीकाकरण महाभियान मे लक्ष्य प्राप्ति नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया था। लेकिन बानसूर मे लगातार अधिकारी व कर्मचारियों की अनुपस्थिति तथा लापरवाही के कारण बानसूर कोरोना टीकाकरण महाभियान मे पीछे रह रहा है।वहीं तहसीलदार द्वारा पीईईओ, बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण स्थल पर लाने के निर्देश दिए गए। वही तहसीलदार जगदीश बैरवा ने टीकाकरण स्थल पर साफ-सफाई और आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया।साथ ही लाभान्वित ग्रामीणों से वार्ता कर टीकाकरण अभियान का फीडबैक प्राप्त किया। तहसीलदार ने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों के लिए भी सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। जिससे अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण कर कोरोना महामारी से निपटने में मदद मिलेगी।