गोविंदगढ़ कस्बे के बाजार मे बिना मास्क घूम रहे लोगो व बाइक सवारों को रोक तहसीलदार ने बनाए चालान
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है। इसके बाद भी लोग न तो मास्क का लोग उपयोग कर रहे हैं न ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग किया जा रहा है। इस पर गुरुवार को तहसील प्रशासन ने तहसीलदार सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सख्ती करते हुए लोगों को रोककर चालानी कार्रवाई की। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे तहसीलदार सुरेश शर्मा, व पुलिसकर्मी थाने से बल सहित निकले। उन्होंने बिना मास्क का उपयोग कर बाजार में घूम रहे लोगो एवं बाइक पर सवार लोगों को रोककर चालानी कार्रवाई की।
इसके बाद बस स्टैंड पर लगे ठेलों पर कार्रवाई की गई। कई लोग चालानी कार्रवाई से बचने के लिए भागते हुए नजर आए तो कई को पुलिसकर्मियों ने पकड़कर चालान बनाए। तहसीलदार सुरेश शर्मा ने बताया की इस कार्रवाई में 28 लोगों के चालान बनाए गए हैं। जिसमें ₹500 के 4 चालान एवं ₹100 के 24 चालान किए गए। इस दौरान कई लोग प्रशासनिक अमले के साथ विवाद भी कर रहे थे। इसके बाद भी उनके चालान काटे गए। इस कार्रवाई में तहसीलदार सुरेश शर्मा सहित नटवर चौधरी, मनीष गोयल, राकेश कुमार, नंदकिशोर, भरत लाल एवं पुलिस थाना गोविंदगढ़ का जाब्ता मौजूद रहा