कामां व पहाड़ी तहसील कार्यालयों में तहसीलदार के पद रिक्त, काश्तकार हो रहे परेशान
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां व पहाड़ी तहसील कार्यालयों में पिछले करीब एक वर्ष से तहसीलदारो का पद रिक्त चले आने से काश्तकारो व क्षेत्र की जनता के कामकाज नही हो पा रहे है। जिससे लोग तहसील के अनेको चक्कर काटने के बाद भी तहसीलदार नही होने के कारण वापिस लौटना पड़ता है। इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों का ध्यान नही गया। लोग अपने आवश्यक कामकाज के लिए परेशान हो रहे है।
पहाड़ी तहसील कार्यालय में करीब एक वर्ष से तहसीलदार का पद रिक्त चला आ रहा है। यहां इस पद पर नायब तहसीलदार रमेश चंद को तैनात किया हुआ है। इसी प्रकार कामां तहसीलदार का पद पिछले 14 अक्टूबर 2021 से रिक्त चल रहा है। यहां पर नायब तहसीलदार इन्द्राज गुर्जर को तहसीलदार के पद का चार्ज दे रखा है। साथ ही अब तहसीलदार का कार्य देख रहे नायब तहसीलदार इन्द्राज गुर्जर पिछले 15 दिसम्बर से अस्वस्थ्य होने के चलते अवकाश पर चल रहे है। कामां तहसीलदार का कार्य डीग के तहसीलदार मदन सिंह देख रहे है। जो डीग से चलकर एक दो घन्टे के लिए कामां आते है। और काश्तकार उनका इंतजार कर परेशान होकर वापिस चले जाते है।