तहसीलदार रैणी ने आमजन को घरो मे रहने और नो मास्क नो मूवमेंट का दिया संदेश, कोविड नियमो की पालना करने की अपील की
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) जिले की रैणी तहसील के तहसीलदार मांगे लाल मीना ने आज मिडिया के माध्यम से रैणी क्षेत्र के आमजन से अपने घरो मे ही रहने की अपील की है और तहसीलदार मीना ने आमजन से यह भी आग्रह किया है कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए "नो मास्क , नो मूवमेंट " का पालन करे तथा अनावश्यक ही घर से बाहर न निकले
रैणी तहसीलदार ने बताया कि इस कोरोना महामारी के समय मे हमारा सारा प्रशासन आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकार के आदेशो का पालन कर रहे है बाजार मे भी भीडभाड का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है , बाजार मे बार बार गस्त लगाया जा रहा है , दुकानदार या किसी के भी द्वारा मास्क नही लगाने पर या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर समझाया भी जा रहा है और फिर भी यदि कोई नही मानता है या गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो उसका चालान भी किया जा रहा है
तहसीलदार मीना ने यह भी बताया है कि यह हमारा रैणी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है इसलिए ग्रामीण लोग ज्यादातर लापरवाही बरत रहे है लेकिन हमने कलेक्टर कार्यालय आदेशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर भी कमेटी बना रखी है और ये कमेटी ग्रामीण लोगो को इस महामारी के खतरे के बारे मे समझा रहे है व जागरूक कर रहे है
हम कोरोना पोजिटिव मरीज के घर पर भी जाने का प्रयास करते है , हम उनकी परेशानीयो को ध्यान मे रखते हुए उनका समाधान करने का प्रयास करते है
यह जानकारी रैणी तहसीलदार मांगे लाल मीना ने मिडिया कर्मी को दी गई है,,,