बानसूर में बंदरों का दिनो दिन बढ़ रहा आतंक, कस्बे वासियों सहित राहगीर भी परेशान
कस्बे के होली टीबा मे बंदरों के झुंड ने मोर पर किया हमला
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सुनील कुमार) बानसूर कस्बे में बंदरों का आतंक दिनों दिन लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कस्बे वासियों सहित राहगीर भी भारी परेशान होते हैं कई बार तो बंदरों द्वारा रास्ते में एकजुट बनाकर बैठने पर राहगीरों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है वही कस्बे में बंदर किसी पर भी हमला कर देते हैं एवं बाजार से सामान लेकर आते जाते समय लोगों का सामान छीन कर भागते हैं जिससे कस्बे वासी भारी परेशान है
ताजा मामला बानसूर कस्बे के होली टीबा का है जहां बंदरों के झुंड ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया गनीमत यह रही कि मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बंदरों को खदेड़ भगाया और घायल मोर को ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को लेकर बानसूर पशु चिकित्सालय जाया गया जहां उपचार के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई वनपाल हंसराज ने मोर का पोस्टमार्टम करवाकर कांचीपुरा नर्सरी में दफनवा दिया है मौके पर महेंद्र शेखावत रवि कुमार विक्रम सिंह यादव आदि मौजूद रहे