आज से शाम 5 बजे बंद होंगे थानागाजी कस्बे के बाजार
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड 19 महामारी संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार की श्रंखला को तोड़ने के लिए विभिन्न बाजार,कार्यस्थल, व्यवसायिक, निजी,एवं सार्वजनिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंध सख्ती से करने का निर्णय लिया है। उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि दिनांक 16 अप्रेल से थानागाजी का बाजार सायंकाल 5 बजे बंद कर दिया जावेगा। जिसमें रात भर कर्फ्यू रहेगा। जो सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। जो भी व्यापारी, आमजन, आपदा अधिनियम की अवहेलना करेगा उस पर आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।