वन कर्मियों से ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले जाने वाले राजकार्य में बाधा के आरोपी गिरफ्तार

Oct 19, 2021 - 01:26
 0
वन कर्मियों से ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले जाने वाले राजकार्य में बाधा के आरोपी गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/गिर्राज प्रसाद सोलंकी)  लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में परिवादी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र बदन सिंह जाति जाट उम्र 33 साल निवासी बरौली छार तहसील नदबई भरतपुर हाल वनपाल नाका मौजपुर रेंज लक्ष्मणगढ़ ने थाने में उपस्थित होकर 18 अगस्त को एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि दिनांक 13 अगस्त को अवैध खनन रोकथाम हेतु गश्त के दौरान वन विभाग व आरएसी स्टाफ द्वारा समय लगभग 7:00 पर बूटोली वन विभाग क्षेत्र में दबिश दी गई तभी वन भूमि के खनन स्थलों की ओर से आने वाले कच्चे रास्तों से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भरी आती हुई नजर आई हमारे आगे बढ़ने पर चालक द्वारा कंप्रेसर उठाकर टोली को खाली करने की कोशिश की 
लेकिन उसे हमारे द्वारा पहले ही पकड़ लिया पकड़ने पर हमारे द्वारा परिवहन रवन्ना कि चालक के मांग की गई पत्थर परिवहन का कोई कागजात नहीं मिला चालक ने अपना नाम साहिल पुत्र अकबर खां निवासी बड़ाबास लक्ष्मणगढ़ का होना बताया इसके कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्रॉली डीआई महिंद्रा लाल रंग मे  जप्त रेंज लक्ष्मणगढ़ लाते समय चालक ने अपने पिता अकबर पुत्र अतर का अजरू खान बरकत पुत्र अतर खान खुर्शीद बड़ाबास लक्ष्मणगढ़ को मौके पर बुला लिया ।और हमारे साथ धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर ट्रॉली का गुल्ला निकालकर जप्त की गई टोली को नीचे पटक दिया और ट्रॉली छुड़ा ली चालक साहिल को गुल्ला लेकर फरार कर दिया वह खड़ी फसल का लाभ उठाकर कहीं छुप गया एवं अन्य स्टाफ की मदद से ट्रैक्टर महिंद्रा लक्ष्मणगढ़ वन विभाग में खड़ा किया इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शहजाद खान एएसआई को दिया गया। आरोपियों की तलाश हेतु इलाका थाना में गैर इलाका थाना क्षेत्र में तलाश की गई आरोपी वक्त घटना से फरार चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से आसपास के गांवों में निगरानी जारी थी दिनांक 17 अक्टूबर को सूचना मिली कि अजरू वअकबर मौजपुर स्टैंड पर आए हुए हैं जिस पर जाब्ता की मदद से उक्त दोनों को मौजपुर से दस्तयाब कर अकबर पुत्र अतरू खा जाति मेंव उम्र 40 साल निवासी बडाबास थाना लक्ष्मणगढ़ अजरू पुत्र रससू जाति मेंव उम्र 25 साल निवासी बड़ाबास थाना लक्ष्मणगढ़ को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................