सुमेरपुर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग वारदात करने वाले आरोपी का पर्दाफाश
सुमेरपुर (पाली,राजस्थान/ बरकत खा) शातिर अभियुक्त पुलिस थाना राबाले नवी मुंबई महाराष्ट्र का हिस्ट्रीशीटर है अभियुक्त के विरुद्ध लूट के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है शातिर अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी जब्त। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत पाली ने बताया कि दिनांक 16 /7/2021 को 06 45 ए एम पर मैंन बाजार कस्बा सुमेरपुर में प्रार्थी रमेश कुमार पुत्र धर्मचंद जाति अग्रवाल 56 वर्ष पैशा व्यापार निवासी अग्रवाल मोहल्ला सुमेरपुर जिला पाली की भाभीसा संतोष अग्रवाल के मॉर्निंग वॉक जाते समय गले में पहनी हुई सोने की चैन को पल्सर बाइक पर एक व्यक्ति उम्र के युवक द्वारा अचानक मोटरसाइकिल रोकी और गले से चैन तोड़कर फरार हो गया चैन स्नैचिंग की घटना को गंभीरता को देखते हुए, अज्ञात मुलजिम की धरपकड़ हेतु बृजेश सोनी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शक में रजत विश्नोई उपधीक्षक पुलिस वृत सुमेरपुर व थानाधिकारी रविंद्र सिंह खींची पुलिस थाना सुमेरपुर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया
( 1 ) रविंदर सिंह खींची पुलिस थाना सुमेरपुर।
( 2 ) नरसीराम उप निरीक्षक पुलिस थाना सुमेरपुर।
( 3 ) कपूराराम मु आ 1056 पुलिस थाना सुमेरपुर।
( 4 ) जगदीश राम मु आ 562 पुलिस थाना सुमेरपुर
( 5 ) गोकुलराम कानि 118 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर ( विशेष योगदान )।
( 6 ) टीकमचंद कानि 456 पुलिस थाना सुमेरपुर ( विशेष योगदान )
( 7 ) भीखाराम कानि 679 पुलिस थाना सुमेरपुर
( 8 ) पूनमचंद कानि 1605 पुलिस थाना सुमेरपुर
( 9 ) पुखराज कानि 1620 पुलिस थाना सुमेरपुर।
( 10 ) चंद्र सिंह कानि 169 पुलिस थाना शिवगंज सिरोही
प्रार्थी रमेश कुमार पुत्र धर्म चंद जाति अग्रवाल उम्र 56 साल पैसा व्यापार निवासी अग्रवाल मोहल्ला सुमेरपुर पीएस सुमेरपुर जिला पाली ने दिनांक 16 /7/2021 को रिपोर्ट देखकर बताया इस आशय की पेश की कि मेरे बड़े भाई महेंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी संतोष अग्रवाल रोजाना सुबह मैन बाजार से वॉकिंग वॉक पर जाते हैं रोजाना की तरह आज दिनांक 16 /7/2021 को सुबह करीबन 6 ,45 एएम पर मेन बाजार में चंद्र लाल दयाराम दुकान के आगे से दोनों अपनी साइड से पैदल जा रही थे कि भैरव चौक साईड से पिछे से एक सफेद रंग की शर्ट पहने हुए बाइक सवार युवक मेरे पानी सा संतोष अग्रवाल के पास से गुजरते उनके लगे मैं हाथ डालकर उनके गले में सोने की ढाई व तीन तोले की चैन उक्त घटना बाजार में लगे कैमरा में कैद हूं मेरे भाई महेंद्र कुमार द्वारा उनके पीछे भागने में वोभी चोट हो गए घटनाक्रम मै लोगों में उसका पिछा भी किया परंतु युवक बाइक को तेज रफ्तार भगाकर फरार हो गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत द्वारा जल्द पूरा साफ करने के आदेश प्रदान किए गए। पुलिस थाना सुमेरपुर की टीम द्वारा लगातार पंद्रह दिन तक दिन रात मेहनत करके अथक प्रयासों से तकनीकी सहायता व मुखबीर की सुचना से चैन स्नैचिंग के मुख्य शातिर अभियुक्त सरफराज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
शातिर अभियुक्त द्वारा पलसर बाइक पर सवार होकर सुमेरपुर क्षेत्र में वाकिंग के समय रेकी कर मॉर्निंग वॉक कर महिला के गले में पहनी सोने की चैन तोड़कर फरार हो जाना वगैरा । अभियुक्त मुंबई जेल से करीब 5 माह पूर्वक ही जमानत पर रिहा हुआ था । मुलजिम द्वारा आज दिनांक 16/7/2021 को प्राप्त 6 ,45 पर सुमेरपुर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया व पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही के कस्बा शिवगंज में दिनांक 28 /7/2021 को प्रात के समय चैन स्नैचिंग का प्रयास किया था मुलजिम द्वारा सुबह-सुबह की वारदात को अंजाम दिया जाता था। तकनीकी साधनों व मुखबीर तंत्र की मदद से इस सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस थाना सुमेरपुर द्वारा करीब बंद 15 दिन तक सुबह 6:00 बजे एम से 10 बजे तक संबंधियों पर विशेष निगरानी रखी तथा आज सूचना मिलने पर मुलजिम को दस्तयाब करने में सफलता मिली । मुलजिम आज चैन स्नैचिंग की वारदात कर मुंबई जाने की फिराक में था । मुलजिम सरफराज द्वारा पुर्व में लुट की करीब एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दिया है। अभियुक्त पुलिस थाना राबाले नवी मुंबई महाराष्ट्र का हिस्ट्रीशीटर है व आलेदर्ज का चैन स्नैचिंग है तथा उक्त मुजरिम से पूछताछ जारी है। चैन स्नैचिंग की ओर भी वारदातें खोलने की संभावना है।