घूमंतु समाज के लोगों के सामने आई काम-धंधें और रोजी रोटी की समस्या
अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड में कोरोना काल में बंजारों व लुहार आदि घूमंतु समाज के लोगों के सामने काम-धंधें और रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ये बात गुरूवार को घूमंतु समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह बड़गूर्जर ने पत्रकारों को बताई। शेरसिंह बड़गूर्जर ने बताया कि गुरूवार को बहरोड़ कस्बे में अस्थाई रूप से रह रहे बंजारा, लुहार आदि घमंतु परीवार के लोगों को मास्क वितरित किये थे और कोरोना को लेकर उनको जानकारी दी गई थी। इस दौरान उन्होनें अपनी व्यथा बताई कि इसा कोरोना काल में हमारा काम धंधा छूट गया। जिससे हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। हमारे चाय आदि पीने के पैसे भी नहीं हैं। पिछली बार तो सरकार ने राशन किट वितरित कर दिये थे। जिनसे काम चल गया था। अब हमे राशन नहीं मिला तो भूखे मर जायेगें। प्रदेश अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार से इन घमंतु परीवारों को राशन उपलब्ध करवाने की मांग की है।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा