विस्फोटक से मकान को उड़ाने का मामला, पीड़िता ने गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
गंगापुर (भीलवाड़ा राजस्थान) कलालखेड़ी मंगरी पर बने हुए मकान को विस्फोटक से उड़ाने के मामले में पीड़ित महिला ने बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक के समक्ष रिपोर्ट देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीडित महिला संतू देवी पत्नी कालूनाथ निवासी कलालखेड़ी ने गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका एक आवासीय मकान ग्राम कलालखेड़ी में थोरियाखेड़ा रोड़ पर बना है, जहां पीडिता अपने परिवार के साथ 1 वर्ष से निवास कर रही है। 25 जून की रात कैलाशनाथ, देवानाथ, पारस गुर्जर, लेहरुनाथ, लक्ष्मणनाथ निवासी कलालखेड़ी ने मकान में विस्फोटक पदार्थ रखकर विस्फोट कर दिया जिससे मकान नष्ट हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे जाने से मारना चाहते थे। गनीमत रही कि उस रात पीडिता व उसका परिवार मकान में नहीं सोया था अन्यथा पूरा परिवार ही मौत के आगोश में समा जाता। रायपुर पुलिस को रिपोर्ट देने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और न ही मामला दर्ज किया। पीडित महिला ने आज गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की । गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने महिला की रिपोर्ट पर रायपुर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा