केंद्र सरकार निजीकरण की राह पर चलते हुए अब खेतों को भी व्यापार का हिस्सा बना रही है- विधायक खैरिया
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक खैरिया शनिवार को कोटकासिम क्षेत्र के गाँव पुर, सानोदा व नसोपुर में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उन्होंने कृषि बिलों से किसानों को भविष्य में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण की राह पर चलते हुए अब खेतों को भी व्यापार का हिस्सा बना रही है। केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले इन बिलों से किसानों की स्वतंत्रता को छीन लिया जाएगा।
विधायक खैरिया ने कहा कि मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त कर मंडियों के औचित्य को ही खत्म करने का इरादा केंद्र सरकार का है। करीब 45 दिनों से बैठे हुए किसान केंद्र सरकार को नजर नहीं आते। उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। राज्य सरकार किसानों के साथ है। इस मौके पर विधायक ने जनसुनवाई भी की। जिसमे गाँव पुर के रामलीला मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने व गाँव सानोदा के सरकारी विद्यालय में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर कोटकासिम सरपँच संघ के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र चोधरी, पुर गाँव की सरपँच संगीता जेलदार, भोंकर ग्राम पंचायत से सरपँच हरिकरन, पूर्व सरपंच रामप्रसाद पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।