वैक्सीनेशन से व्याप्त भय व भ्रांति निराकरण के लिए केंद्र सरकार करेगी नवाचार- जोशी

भीलवाड़ा भाजपा के सेवा संकल्प मॉडल की हुई तारीफ, संभाग स्तरीय वर्चुअल प्रेस वार्ता में सांसद ने दिए अनेक प्रश्नों के जवाब

Jun 7, 2021 - 23:35
 0
वैक्सीनेशन से व्याप्त भय व भ्रांति निराकरण के लिए केंद्र सरकार करेगी नवाचार- जोशी

भीलवाड़ा (राजस्थान) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र से सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश सहित देश में कोविड  टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त भय व भ्रांतियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न नवाचार अपनाए जाएंगे। जोशी ने सोमवार को संभाग स्तरीय प्रेस वार्ता में  आरोप करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की भाजपा सरकार के साथ तालमेल नहीं बिठा कर राजनीति करने पर आमादा हैं,जिससे प्रदेश की जनता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं औऱ जनता वैक्सीनेशन को लेकर भ्रमित हो रही हैं औऱ  अनेक राज्यों में  यह भ्रम कांग्रेसियो द्वारा फैलाया जा  रहा है ।
केंद्र सरकार ने 45वर्ष  से ऊपर आयु वर्ग की जनता के लिए वैक्सीनेशन का जिम्मा खुद लेते हुए 18 से अधिक व  45 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनता का जिम्मा जब राज्यों को सौंपने की बात कही तो अनेक राज्यों ने इसमें अपनी असमर्थता जताई । इसमें राजस्थान का भी नाम है* उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीति से दूर रहकर कोरोना के इस आपदा काल में जाति धर्म से ऊपर उठकर हर वर्ग की सेवा की है। सेवा ही संगठन के उद्देश्य को सार्थक करते हुए कोविड पीड़ितों व उनके परिजनों को भोजन, दवा ,वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने में कोई कोर कसर नहीं रखी है । केंद्र की मोदी सरकार के संकल्प बद्ध होने का ही परिणाम है कि अब तक 22.50 करोड़ भारतीयों का वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण हो चुका है ।
 उन्होंने कहा कि कोरोना  की इस  आपदा में भाजपा के अनेक अग्रिम संगठनों ने रक्तदान शिविर लगाकर इनके माध्यम से प्रदेश में हजारों लोगों की जान बचाई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट होने के सवाल पर  जोशी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि घूसकांड में पकड़े जाने वाले महज एक दो दिन में ही बहाल हो रहे हैं ,उन्होंने इसमें मिलीभगती का आरोप लगाया है। भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व पूर्व मंत्रियों द्वारा अलग अलग नाम से सेवा कार्य करने पर पार्टी में धड़ेबाजी के प्रश्न पर जोशी ने कहा कि पार्टी एक परिवार है, कोई किसी भी नाम से कोई रसोई संचालित करें , सेवा कार्य तो भाजपा के सिपाहियों द्वारा ही किया जा रहा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अजमेर संभागीय प्रेस कॉन्फ्रेंस में भीलवाड़ा भाजपा सेवा संकल्प मॉडल कि काफी तारीफ हुई संभाग में कोरोना काल के सेवा कार्यों में अव्वल रहे भीलवाड़ा में मेडिकल से संबंधित ऑक्सीजन हो,दवाइयां, रेमदेसीविर इंजेक्शन, वेंटिलेटर हो भाजपा रोगियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार संघर्षरत रही  
सेवा कार्यों में राशन के सामान ,भोजन किट ,गायों को चारा कबूतरों को दाना, पक्षियों के लिए परिंडे हजारों की संख्या में मास्क, सेनीटाइजर वितरण रोगियों को फल वितरण मोक्ष धाम में लकड़ी भेंट करना रक्तदान जैसे अनेकों अनेक सेवा कार्य भीलवाड़ा भाजपा संगठन ने बखूबी निभाए हैं अंत में जयपुर में ग्रेटर नगर निगम की महापौर के निलंबन के प्रश्न पर जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपनी बात रखने का अधिकार होता है। सरकार ने निलंबन की यह कार्रवाई द्वेषता  पूर्ण की है, लेकिन लोकतंत्र में सबको अपनी बात  कहने का अधिकार है और सत्य की जीत होगी।प्रेस वार्ता में अजमेर सहित टोंक,भीलवाड़ा व नागौर जिले के पत्रकार शामिल हुए। वर्चुअल प्रेस वार्ता का संचालन अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने किया तथा भीलवाड़ा भाजपा के जिला अध्यक्ष  एडवोकेट लादूलाल तेली ने आभार व्यक्त किया। प्रेस वार्ता में अजमेर जिला परिषद सदस्य पुखराज पहाड़िया ,अजमेर जिला मीडिया प्रभारी अनीश मोयल, सह प्रभारी रचित कच्छावा भीलवाड़ा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक आदि भी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट- बृजेश शर्मा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................