नहर में तब्दील हुआ आम रास्ता, गांव में जमा गंदे पानी से महामारी फैलने का अंदेशा
दिवली पहाड़ में मेन सड़क पर पानी भरे रहने से आवागमन में बाधा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम दिवली पहाड़ में मेन सड़क पर पानी भरे रहने से आम राहगीरों का निकलना दुर्लभ हो गया है। ग्राम पंचायत को कई मर्तबा लोगों ने अवगत करा दिया है । लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। आम सड़क पर पानी भरे रहने से कई दफा दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। मुख्य सड़क मार्ग होने से आवागमन के साधनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर आने जाने वाले राहगीर अपने गंदे पानी के बचाव को लेकर इधर इधर दौड़ पगडंडी से होकर के निकलते हैं तो जैसे ही वहां आता है तो उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इधर गांव में सड़क किनारे रहने वाले परिवारों का तो हाल ही बुरा हाल हो रहा है। घरों में मच्छरों का प्रकोप गंद की दुर्गंध के कारण रात भर नींद नहीं ले सकता व्यक्ति ऐसे में इन ग्रामवासीयों को ही पता है कैसे जीवन यापन किया जा रहा है यहां दिन कट जाए तो रात नहीं कटती और रात कट जाए तो दिन नहीं कटता ,मनोज मीना रवि कुमार बाबूलाल राजेंद्र रमेश चंद्र लालाराम ने बताया कि इनके ग्राम - दिवली पहाड़ लक्ष्मणगढ़ में आम रास्ते में पानी भरा रहता है गांव वाले को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। ग्राम वासियों ने अभिलंब प्रशासन से इस पानी निकासी की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।