हरसौली रोड पर बारादरी के पास जमा दलदल में फस रहे गौवंश, पालिका की उदासीनता आई सामने
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के हरसोली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बारादरी के पीछे भारी मात्रा में जमा गंदगी ने दलदल का रूप अख्तियार कर लिया है। जिसमें आए दिन छोटे-मोटे गोवंश फंस जाते हैं। समीप के पेट्रोल पंप पर कार्यरत सचिन शर्मा ने बताया कि पालिका प्रशासन को काफी बार इस स्थान पर सफाई कराने हेतु लिखित में दिया गया है । पेट्रोल पंप सालाना पालिका प्रशासन को देता है साफ सफाई के बारह हजार रुपये देता है । उसके बावजूद भी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के आसपास बारादरी के आगे और पीछे कीचड़ और गंदगी जमा है ।रात्रि में इस गंदगी में दलदल के अंदर 1 गोवंश का छोटा बच्चा संभवत अपनी भूख मिटाने के लिए घास चरने के लिए गया था और वह फस गया सुबह जब इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने आस-पड़ोस के व्यक्तियों की सहायता लेकर उस गोवंश को बाहर निकाला ।संभवत उस घास के अंदर अगर नजर नहीं पड़ती तो यह गोवंश तड़प तड़प कर मर जाता। पालिका प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। सचिन शर्मा देशराज खटाना योगेश सैनी राकेश यादव आदि लोगों के द्वारा गोवंश को बाहर निकाला गया