बाबा जयगुरूदेव के संत्सग में उमडी अनुयायीओ की भीड
बयाना /भरतपुर /राजीव झालानी
बयाना,01 जनवरी। आध्यत्मिक संत बाबा जयगुरूदेव के अनुयायीओ का बार्षिक संत्संग शुक्रबार को निकट के गांव भीमनगर में स्थित मानसिहं पटैल के निवास पर हुआ। जिसमें उनके अनुयायी श्रद्वालुओ व महिलाओ ने बढ चढ कर भाग लिया। जिनमें ग्रामीण क्षेत्रो से आऐ लोग भी काफी संख्या मे शामिल रहे। संत्संग में बाबा जयगुरूदेव के प्रमुख अनुयायी व संत्संगी गोपींचद गुर्जर ने उपस्थित लोगो से सत्संग करते हुऐ कहा कि आज शराब व मासाहार के सेवन और बढती अनुशासनहीनता तथा तेजी से बढते खनन वनो की कटाई व जलदोहन के कारण प्रकृति व मानव का स्वास्थ्य सन्तुलन तेजी से बिगडने लगा है। उन्होने मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य और आथ्रिक रूप से समृृध बनने के लिऐ सभी लोगो से नशा व मासाहार का त्याग कर भोतिकता व आधुनिकता की चकाचैध से बचने का आव्हान करते हुऐ कहा कि बाबा जयगुरूदेव दूर दर्शी संत थे जिन्होने आज उत्पन्न हो रही बीमारियो व बुराईयो को लेकर कई दशक पहले ही सम्पर्ण विश्व को जागरूक करने का काम किया था। उन्होने कृषि के लिऐ अन्धाधुंध तरीके से उपयोग किये जा रहे। यूरिया खाद, कीटनाशक रसायनो व अन्य रसायनो को प्रकृति व खेती के लिऐ बिनाशकारी बताते हुऐ सभी लोगो से देशी खाद व देशी तरीको को अपनाने और गौसवर्धन को बढावा देने का भी आव्हान किया। संत्सग जोगेन्द्रसिहं,कमल मीणा, राजेन्द्र,ओमप्रकाश,सियाराम,बलवीर भगत आदि मौजूद रहे।