युवाओं के सपने होंगे साकार, ढीस विद्यालय के खेल मैदान की साढ़े तीन बीघा जमीन से प्रधानाध्यापक ने समझाइश कर हटवाया अतिक्रमण
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम ढीस के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर कुछ काश्तकारों द्वारा वर्षों से किए गए अतिक्रमण को विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन प्रकाश यादव,ए़ंव विधालय परिवार ने आपसी समझाइश कर हटवाया। जिसमें अब ग्राम के युवाओ ए़ंव खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान को बेहतरीन बनाने की कवायद चल रही है। प्रधानाध्यापक पवन प्रकाश ने बताया कि विधालय की एसडीएमसी की बैठक में सदस्यों से हुई वार्ता के दौरान खेल मैदान पर कुछ काश्तकारों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसको बहरोड़ तहसीलदार को एक पत्र भेजकर पैमाइश का आग्रह किया था। जिस पर क्षेत्रीय हल्का पटवारी, कानूनगो, गिरदावर, एसडीएमसी सदस्यों, सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर आपसी समझाइश कर विधालय की साढ़े तीन बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर पैमाइश की गई। उन्होंने बताया कि उक्त खेल मैदान पर भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ता,ए़ंव ग्रामीणों के सहयोग से खेल मैदान के चारों तरफ तारबंदी, समतलीकरण,का कार्य हो चुका है। आगामी दिनों में युवाओं के दौड़ लगाने के लिए ट्रैक, बालीबाल ट्रैक, सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा खेल मैदान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने से युवाओं ए़ंव खिलाड़ियों में खुशी है। कि अब शारिरिक दक्षता पूर्ण करने के लिए उन्हें अब हाइवे पर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।