बारात में आए गाडिय़ा लुहार को डंपर ने कुचला, सडक़ पर पड़े रहे शव को जानवरों ने नोच खाया
आशंका ये भी कि और वाहन भी शव के ऊपर से गुजरे, पोटली में बांधकर इकठ्ठे किए चिथड़े
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) कामां -पहाड़ी रोड पर यमदूत बनकर दौड़ रहे डंपरों से आए दिन हादसे सामने आते रहते हैं। लेकिन बुधवार देर रात जो हुआ उसने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। कामां रोड स्थित केनरा बैंक के समीप अज्ञात डंपर ने देर रात बारात में आए एक गाडिय़ा लुहार परिवार के युवक को कुचल दिया। घटना के बाद वाहन फरार हो गया। घटना के करीब डेढ़-दो घण्टे बाद जाकर हादसे का पता चला। देखा तो शव के चिथड़े रोड पर पड़े थे। सूचना पर पुलिस का गश्ती दल भी काफी देर बाद मौके पर पहुंचा, परिजन पोटली में शव के शेष हिस्सों को लेकर अस्पताल पहुंचे।
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे में केनरा बैक के पीछे रह रहे गाडिया लुहार बालम की पुत्री की बुधवार को शादी थी। जिसकी बारात अलवर से आई थी। बारात में जुरेहरा निवासी मुकेश (30) पुत्र लीडर भी परिवार के साथ आया था। निकासी के दौरान मुकेश पीछे रह गया, जिसे अज्ञात डंपर कुचल कर फरार हो गया। घटना का जब तक परिजनों को पता चला तब तक सडक़ पर पड़े मुकेश के शव के चिथड़े हो चुके थे। आशंका है कि अन्य वाहन भी उसके ऊपर से गुजरे और जंगली जानवरों ने भी शव को क्षत विक्षत कर दिया। मुकेश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ पूत था। उसके चार बच्चे हैं। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस ने पूर्व मे कार्रवाही के नाम से शव सुर्पदगी के हस्ताक्षर करा लिए थे बाद मे गाडिया लुहारो ने शव लेने से इंन्कार कर दिया। जिसको लेकर दो घंटे तक काफी देर तक गहमा गहमी रही।स्थानिय लोगो ने उनकी समझाइस की मोके पर एसडीएम संजय गोयल भी पहुच गए पीडितो की समझाइस की उसके बााद स्थानीय लोगों ने पीडि़त परिवार के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। लोगों में पुलिस के गश्ती दल के रवैये को लेकर गुस्सा था। ज्ञापन में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को पेंशन का लाभ, बच्चों को पालनहार योजना का लाभ, डंपर चालक की गिरफ्तारी, पुलिस गश्ती दल के खिलाफ कार्रवाई व ओवरलोड तथा ओवरस्पीड पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में शंखनाद फाउंडेशन के वेदप्रकाश पटेल, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा आदि मौजूद थे। गाडिय़ा लुहार धर्मवीर का कहना था कि पुलिस ने शव के हाथ तक नहीं लगाया।
डॉ. मोहन सिंह, चिकित्सक (पहाड़ी सीएचसी) का कहना है कि:- शव क्षतविक्षत हालत में था। जिसे देखकर लगता है कई वाहन शव के ऊपर से गुजरे और जंगली जानवरों ने भी नोंचा है।