रेत से भरा डंफर पलटते पलटते बचा, अधुरा निर्माण कार्य बन रहा लोगो की जान जंजाल
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) आलमपुर बस स्टैंड चोक पर भगाना रोड़ पर मोड़ पर ही शनिवार को रेत से भरा एक डंफर पलटते पलटते बाल बाल बचा। हुआ यूं कि भगाना कि तरफ से एक डंफर रेत भरकर ला रहा था। आलमपुर में बस स्टैंड के पास जैसे ही वह पहुंचा की सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में डंफर का एक टायर रोड से नीचे उतर गया। जिससे वहां पक्का न होने और मात्र मिट्टी डली होने से फंस गया। खींचा तानी में वह गिरते गिरते बचा। बता दें वहीं पास में बड के पेड़ के नीचे यात्री छाया में बैठे रहते हैं। यदि यह डंफर गिर जाता तो भयंकर हादसा हो सकता था। यहां सिसी रोड तो बना दिया गया लेकिन बगल में बची खाली जगह में रोड़े आदि पक्का मेटेरियल ना डाल कर मात्र रेत डाल कर खाना पूर्ति कर रखी थी जिसके चलते यह घटना घटी।
- रिपोर्ट :- संजय बागड़ी