डीग कस्बे में दिखने लगा वीकेंड कर्फ्यू का असर
डीग (भरतपुर, राजस्थान) राज्य सरकार की एडवाइजरी और जिला प्रशासन के निर्देशन में कस्बे में लगे वीकेंड कर्फ्यू का असर दिखने लगा है जहाँ आपात सेवाओं को छोड़कर बाकी दुकानें और बाजार बंद हैं । वहीं वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है साथ ही कर्फ्यू की कड़ाई से पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अलग - अलग टीमें बनाकर कस्बे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त भी की जा रही है । हालाँकि कुछ दुकानदार शटर गिराकर कारोबार करते दिखे जिन्हें प्रशासन की कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा कड़ी हिदायत देते हुए बंद करवाया गया है । इधर वीकेंड कर्फ्यू के चलते लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा होने से कस्बे की सड़कें और बाजार सुने पड़े हैं तो वहीं कस्बे के मंदिरों के पट भी बंद कर दिए गए हैं । कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए डीग सब डिवीजन में वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाना प्रशासन के लिए एक चुनौती है वहीं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है जहाँ कस्बे के मुख्य चौराहों और बाजार में स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त आरएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं । वहीं राज्य सरकार की एडवाइजरी अनुसार सुबह 11 बजे तक एमरजेंसी सेवाओं सम्बंधित दुकानें खुली रहीं ।