5 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन 5वें दिन भी रहा जारी, अभी तक नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी

समस्या हल का पैगाम लेकर अनशन स्थल कस्बे के व्यापारियों ने अनशन का किया समर्थन, अनिश्चित काल तक बाजार बंद रखने का लिया निर्णय

Jan 26, 2021 - 23:14
 0
5 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन 5वें दिन भी रहा जारी, अभी तक नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी

जनूथर (डीग ,भरतपुर,राजस्थान)  उपतहसील जनूथर के राजकीय आयुर्वेद अस्पताल परिसर में क्षेत्र की जर्जर सडकों की नवीनीकरण पेयजल समस्या नायब तहसीलदार जमादार कानूनगो सहित विभिन्न कार्मिकों के काफी समय से रिक्त चल रहे पदों को भरे जाने संबंधी 5 सूत्री मांगो को लेकर 22 जनवरी को शुरु हुआ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आखिर 5वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा।जहां कस्बा के व्यापार मण्डल ने अनशन के समर्थन में 27 जनवरी बुधवार से अपने प्रतिष्ठान अनिश्चित काल तक बंद रखने का निर्णय लिया।गौरतलब है कि कस्बा निवासी भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता की ओर से क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आमरण अनशन शुरु किया गया है।गुप्ता ने कहा कि कस्बा को 2010 में उपतहसील का दर्जा मिला जिससे क्षेत्र के लोगों में अपनी राजस्व संबंधी समस्या हल होने की उम्मींद जागी मगर उपतहसील में 8 माह से नायब तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है तो वहीं काफी समय से जमादार कानूनगों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लिपिक सहित विभिन्न कार्मिकों के पद भी रिक्त चल रहे हैं।

उपतहसील सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे है जिसके चलते क्षेत्र के दर्जनों किसानों के नामान्तरण खसरा गिरदावरी जैसे विभिन्न भू राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उन्हें उपखंड डीग जो कस्बा से 15 किलोमीटर दूर है, की दूरी तय करने पर मजबूर होना पड रहा है।वहीं कस्बावासियो को पेयजल के संकट सहित बंदरों के आतंक की समस्या से जूझना पड रहा है।जहाँ 1998 में कस्बा को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की खातिर 36 लाख रु. स्वीकृत किये गये मगर कस्बा के अधिकांश लोग अभी भी पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं।कस्बा को पान्होंरी नगर कुम्हेर नदबई से जोडने वाले विभिन्न सडक मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो चुके हैं।कस्बा के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के क्रमोन्नत नहीं होने से क्षेत्र की बालिकाओं की पढाई प्रभावित हो रही है।गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पूर्व में ही स्थानीय प्रशासन सहित सीएम कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के जरिये समस्या समाधान को लेकर पत्र भेजा जा चुका है मगर प्रशासन की ओर से समस्या हल का सकारात्मक जबाब नहीं मिलने से उन्हें आमरण  अनशन करने पर मजबूर होना पडा।

वहीं कस्बा निवासी जय प्रकाश शास्त्री ने कहा कि अनशन को चार दिन गुजरने के बाबजूद न तो कोई उच्च प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा है और न ही उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जबकि अनशनकर्ता की सेहत में उत्तरोत्तर गिरावट हो रही है।एएनएम के जरिये स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर महज औपचारिकता की जा रही है।इस दौरान अनशन स्थल पर सतीश खंडेलवाल चन्द्रपाल चौधरी रनधीर ठाकुर रवि सोंनी जैन समाज के अध्यक्ष रघुवर दयाल जैन सतीश बंसल पूरन बली लाल सिंह कैलाश गुप्ता नीरज बंसल डालचंद बंसल चेतन बंसल शीतल जैन ओमप्रकाश खंडेलवाल राजेश सोंनी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................