बजरी माफिया ने पुलिस की नाकाबंदी देख पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश,बैरिकेड्स को मारी टक्कर
बजरी माफियाओं के हौसले बुलन्द बजरी माफिया ने पुलिस की नाकाबंदी देख ट्रेक्टर की स्पीड बढ़ाई नाकाबन्दी के लिए लगाए बैरिकेड्स को टक्कर मारी पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जान
रूपवास / भरतपुर
भरतपुर जिले मे मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के एक्सीडेंट कर भाग जाने की सूचना पर नाकाबन्दी की गई थी सूचना के आधार पर रूपवास थाना पुलिस ने गहनोली चौकी पर नाकाबन्दी की हुई थी जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली नाकाबंदी पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस को देख ट्रैक्टर-ट्रॉली की स्पीड और भी तेज कर दी।
चालक ने स्पीड में ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों ने नाकाबंदी से भागकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और एक मंदिर के चबूतरे से जा टकराई। इससे ट्रैक्टर के आगे के दोनों पहिए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद ड्राइवर वहां से भाग निकला। जिसे पुलिस कर द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरी माफिया सेवर थाना इलाके से एक्सीडेंट कर रूपवास थाना इलाके होते हुए धौलपुर भाग रहा था। सेवर थाना पुलिस की सूचना पर रूपवास पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और बड़ी मुश्किल से बजरी माफिया गिरफ्तार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक एक बजरी माफिया है, जिसका नाम निरंजन है और वह धौलपुर का रहने वाला है। उसकी ट्रॉली में कुछ बजरी भी पड़ी मिली है। ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।