कोटकासिम के पवित्र मनन दीप ने नव संवत के प्रथम दिवस पर गुरुदेव भास्कर का किया स्वागत सम्मान
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/संजय बागड़ी) कस्बे में संचालित पवित्र मनन दीप द्वारा नवसंवत पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस के कार्यक्रम के कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्संग परिवार और कस्बे वासियों द्वारा राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज को भगवा वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया ।
गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने मौजूद सभी लोगों के लिए ईश्वर से सुख शांति और तरक्की की प्रार्थना की वही गुरुजी ने सत्संग परिवार के साथ मिलकर गोवंश को गुड़, चारा खिलाया तथा कहा कि हमें हर पर्व और त्योहार पर सेवा कार्य और धार्मिक आयोजन करने चाहिए। जिससे हमें परमात्मा का विशेष आशीर्वाद मिलता है और हमारा जीवन सफल होता है। गुरुजी ने आगे कहा कि गौ माता की पूजा हमारा धर्म भी है और हमारा कर्तव्य भी है। गौ माता की पूजा से एक ओर सभी देवता प्रसन्न होते हैं तो वहीं दूसरी ओर हमारे जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है।
हमें आध्यात्मिक और भौतिक दोनों उपलब्धियां प्राप्त होती है। गुरु जी ने आगे कहा श्रीकृष्ण भगवान स्वयं गौ सेवा करते थे इसलिए भगवान के भक्तों को गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए, जिससे हम ईश्वर के नजदीक जा सके। हमें गोवंश का पूजन और सेवा अवश्य करनी चाहिए इस दौरान सत्संग परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद रहे