दीपपुरा में काला खोला पहाड़ स्थित हीरामल मंदिर में शिव परिवार के मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा
शिव परिवार की मूर्तियों को करवाया नगर भ्रमण, गांव में मुख्य मार्गों पर पुष्प वर्षा से हुआ जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत, हवन में हीरामल भक्तों ने दी आहुतियां। महा आरती के बाद भंडारे में भक्तों ने ली प्रसादी
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) दीपपुरा मे गुरुवार को संत महात्मा जोहड़ा काला खोला पहाड़ के पास हीरामल मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। हीरामल के भक्त रामनिवास सैनी ने बताया कि दीपपुरा बस स्टैंड के पास सुबह से ही कलश लेकर शिव मंदिर पर महिलाएं पहुंची। हीरामल भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा को पुष्प वर्षा के साथ पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने डीजे के साथ रवाना किया। नाचती- गाती महिलाएं गांव के मुख्य मार्गों होती हुई हीरामल मंदिर पर पहुंची। इस के साथ ही शिव परिवार की मूर्तियों टैंपू में सजा कर नगर भ्रमण करवाया गया। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। कलश यात्रा में 251 महिलाएं शामिल थी।हीरामल भक्तों द्वारा हवन में वेदमंत्रोचयार के द्वारा आहुतियां दी गई। उसके बाद गुरुजी ग्यारसी लाल, सुरपुरा के हीरामल भगत मनोज कुमार, गुरुजी सुवालाल, सेवा पति फूलचंद, रामनिवास आदि भक्तो द्वारा जयकारों के साथ शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना की गई। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास में दूरदराज के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार रात्रि को हीरामल के गोठियो द्वारा जागरण किया गया। जिसमें सुरपुरा,खोह,नेवरी, माधोगढ़,कालोटा, दीपपुरा, पौख, चंवरा, कांकरिया सहित 30 स्थानों के हीरामल भक्तों ने हिस्सा लिया। जागरण में देवनारायण भगवान व शंकर भगवान की कथाओं का वर्णन किया गया। सुबह गुरुवार को हीरामल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गुरुजी ने गांवों से आए हीरामल भक्तों को दक्षिणा देकर रवाना किया। इस दौरान सरपंच झूमा देवी , शिबू दयाल सिराधना जगमाल सैनी, रामजी लाल सेन,सेवादार रामनिवास, प्रहलाद राजोरिया ,जय राम, प्रहलाद बालण, नरसी भगत, संजू , तेजपाल, हजारीलाल, महावीर कोली सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।