मकराना में चक्रवर्ती तूफान ताऊ ते का प्रभाव देखने को मिला, कहीं पर पेड़ गिरे तो, कहीं पर हुआ जलभराव
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में बुधवार को चक्रवाती तूफान ताउ ते का प्रभाव काफी देखने को मिला। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट भी हुई। आपको बता दे कि मध्य रात्रि से लगातार तेज बारिश के साथ साथ बूंदाबांदी का दौर दिनभर जारी रहा। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चली, जिसकी वजह से गौडाबास इमाम चौक व मंगलाना रोड़ पर दो बड़े पेड़ गिर गयें। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा भी कारित हो सकता था। क्योंकि गौडाबास इमाम चौक व मंगलाना रोड पर काफी भीड़भाड़ रहती है लेकिन लॉकडाउन की वजह से भीड़ भाड़ नहीं हो सकी और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। बारिश की वजह से शहर सहित ग्रामीण अंचल में बिजली भी सुबह से ही गुल रही। हालांकि प्रशासन पुरा अलर्ट मोड़ पर रहा है और प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील भी की। वही बारिश के कारण शहर के अधिकांश निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हॉस्पिटल रोड ने तो तालाब का रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से राजकीय उप जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को पानी के मध्य से होकर अस्पताल में आना पड़ा, वहीं हॉस्पिटल के आसपास लोगों के घरों में पानी भर गया।