ताऊ-ते का प्रभाव रूण मे गिरे विधुत पोल, 9 घंटे रही बिजली गुल
रूण (नागौर,राजस्थान/ फखरुद्दीन खोखर) निकटवर्ती ग्राम असावरी सहित आसपास के सभी गांवो में ताऊ ते तूफान का कहर बुधवार को पूरे दिन रहा। बुधवार सुबह तेज हवाओं ने रूण गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास विधुत पोल गिरा और जेतमालों की ढाणी जाने वाले सिटी फिडर में भी 2 पोल तेज हवा से गिर गए। बुधवार सुबह 6 बजे रूण सिटी में लाइन फाल्ट हो गई जिसको लगभग 9 घंटे बाद लाइनमैन मुकेश शर्मा और प्राइवेट हेल्पर महेंद्र राठौड़ ने बरसात रुकने पर रूण सिटी में काफी मशक्कत के बाद विधुत सप्लाई चालू की, वहीं जेतमालों की ढाणीयों में भी वैकल्पिक व्यवस्था करके बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। ग्रामीण मादाराम डूकिया, सैयद हुसैनअली, पहलाद खुड़खुड़िया सहित कई ग्रामीणों ने डिस्कॉम से सिटी लाइन में ढीले तारों को सही करके लाइन में नए पोल लगाने की मांग की। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार कुमावत ने बताया मौसम सही होते ही लाइन का सर्वे करवाकर ढीले तारों के बीच में पोल खड़े करवाए जाएंगे।