मजदूरों पर भारी लॉकडाउन की मार सुनसान पड़े हैं बाजार
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/सुभाष वर्मा) एक महीने से मिनी लॉक डाउन की मार झेल रहा मजदूर वर्ग त्रस्त है। कुम्हेर का बाजार बंद पड़ा है जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। कस्बे के बड़ा मोहल्ला, छापर मोहल्ला, सेड का मड़, नाहरगंज मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में अधिकतर मजदूर तबका रहता है उनके लिए लॉकडाउन मुसीबत बन कर आया है। बड़ा मोहल्ला निवासी समयसिंह, हरिसिंह, बाबूलाल कर्दम व अन्य मजदूरों ने बताया कि हम प्रतिदिन दिहाड़ी कमा कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे लेकिन एक माह से हमें मनी लॉकडाउन के कारण मजदूरी से वंचित होना पड़ रहा है। अधिकतर समय बाजार बंद रहने से काम नहीं मिल रहा वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी काम नहीं मिल रहा जिससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूर वर्ग को भी आर्थिक पैकेज की व्यवस्था कराई जाए जिससे लॉकडाउन के समय में मजदूर वर्ग भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। कुम्हेर कस्बा निवासी पप्पू सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा ना तो बिजली के बिलों को माफ किया गया है और ना ही बैंकों की किस्तों में कोई रियायत दी गई है और ना ही छोटे वर्ग के लिए कोई राहत पैकेज दिया गया है जिससे कमजोर वर्ग अपनी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चला सके। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार से आर्थिक पैकेज देने की मांग की है।