योग करा समाज को दिया स्वस्थ रहने का संदेश-भास्कर भारद्वाज
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) कोटकासिम में संचालित एक धार्मिक ग्रुप पवित्र मनन दीप के संस्थापक राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने बताया कि भारतीय योग संस्थान भिवाड़ी द्वारा लोगों को योग करा कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश तंवर ने सभी आगंतुकों को योग कराते हुए कहां की योग से ही हम अनेक बीमारियों को अपने से दूर रख सकते हैं। इसके साथ ही हम तन, मन से भी बलि होते हैं।
वही गुरुदेव भास्कर ने बताया की योग से तनाव और डिप्रेशन दूर होता है। मानसिक शांति प्राप्त होती है तथा योग से हम अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं। वही सतीश तंवर ने सभी को रोजाना योग करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान डॉ. सतीश तंवर, सीमा चौधरी, आरती, अपर्णा, संदीप बोहरा, दिव्यम तंवर आदि लोग मौजूद रहे।
बता दे संत भास्कर भारद्वाज आध्यात्मिक जगत के बारे में गहराई से बताते हुए ध्यान मुद्रा में लोगो को एक नए अनुभव का अहसास कराने वाले क्षेत्र के अनुभवी संत हैं। ये हमेशा अपने सामाजिक व धार्मिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इनके सानिध्य में हमेंशा कुछ नया ही होता है।