कठूमर के गाव मैंथना के तपसी मंदिर के साधु से मारपीट कर बदमाश मूर्तियों के गहने व डेढ़ लाख रुपए लेकर हुए फरार
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम मैंथना के जंगलों स्थित तपसी मंदिर में रहने वाले साधु श्यामदास महाराज एवं साथ में चेला जयरामदास,भगत गोपाल पीसई, आदि साधुओं की मंगलवार की देर रात्रि करीब ढाई बजे सरिया,फरसे व लाठी से निर्दयता के साथ जान से मारने की नियत से हमला कर साधुओं को घायल कर दिया। वही उनसे डेढ़ लाख रुपए रोकड़ा एवं मूर्तीयों से सोने चांदी के मुकुट व अन्य रखा सामान ले गए। बुधवार की सुबह जब लोगों को पता लगा तो घायल श्यामदास साधु को गंभीर हालत में ग्रामीणों द्वारा कठूमर सीएससी में उपचार हेतु लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत होने के चलते घायल साधु श्याम दास को अलवर के लिए रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार सुकेश सरपंच मैंथना ने बताया कि घायल साधु का उपचार राजकीय सामान्य अस्पताल अलवर में चल रहा है। फिलहाल हालत गंभीर है। तथा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। इधर मसारी के पूर्व सरपंच व जिला उपाध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा कुवंरपाल जाटव,रेटा सरपंच गिल्लाराम, सतीश भाटी आदि ने उक्त बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करने की जिला पुलिस अधीक्षक अलवर से मांग की गई। यदि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।