बेटी से मारपीट का उलहाना देने आए परिजनो से मारपीट मे घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत, आरोपी फरार
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के साकीपुर गाँव मे विवाहिता के साथ मारपीट व गलत हरकत करने का उलाहना देने आए परिजनो को वर पक्ष के द्वारा लाठी डंडो से मारपीट करने से गंभीर रूप से एक घायल की हुई मृत्यु , जिसको लेकर परिजनो मे पुलिस की कार्यवाही पर लगाए आरोप, पुलिस थाने के सामने शव को रखकर किया प्रदर्शन! प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के चाचा गनी पुत्र हाजी खान निवासी ऊँचकी थाना कैथवाडा, जिला भरतपुर का कहना है कि उनके भाई बेटी की गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में शादी हुई है, जिस के ससुराल वालों ने उनकी बेटी के साथ 6 तारीख को गलत हरकत की है जिस पर विवाहिता लड़की नहीं अपने परिजनों को फोन कर आपबीती बताई जिस पर लड़की पक्ष के 5-7 जिम्मेदार लोग पंचायत की हैसियत से समझौता एवं बातचीत करने के लिए साकीपुर गांव पहुंचे, जैसे ही लड़की पक्ष के लोग साकीपुर पहुंचे तभी वर पक्ष के अलिया , मुस्ताक , जोरू , जुबेदा , जोरू, अनीशा , जमीला , हारीश, जमालु , साहून , उम्मर, सेतुनी व अन्य 15-20 लोगों ने लाठी-डंडों एवं हथियारों से उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया जिसको लेकर गोविंदगढ़ थाने मे धारा 376, 143, 323, 341 आईपीसी मे मामला दर्ज कराया गया
जिसमें नजब खान, गनी उस्मान, सद्दाम, रमजान, महमूदी, जुम्मी, वहीद, तसलीमा, घायल हो गए वही लड़की के दादा हाजी नजब खान को गहरी चोटें आई जिनहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ लेकर गए जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत मे अलवर रैफर कर दिया जिन्हें उपचार के लिए सानिया हॉस्पिटल अलवर ले जाया गया, जहां हाजी नजब खान घटना के तीसरे दिन बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जहां परिजनो को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौपा जिसे लेकर वह गोविंदगढ़ पुलिस थाने के सामने धरणे पर बैठ गए जहा पुलिस के द्वारा रामगढ़, नौगावां थाना पुलिस, क्यूआरटी और पुलिस लाइन से पुलिस बल बुला लिया गया था पुलिस ने मौके पर उपस्थित भीड़ को तितर-बितर कर दिया मौके पर पहूँचे पुलिस उपाधिक्षक ओमप्रकाश मीना के द्वारा मृतक के परिजनो से वार्ता कर उन्हे मुल्जिमों को 3 दिनो के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया मृतक के परिजन ने गोविंदगढ़ एसएचओ पर मुल्जिमों को शह देने का आरोप लगाते हुआ कहा की इस मामले मे इनकी भूमिका पक्षपात पूर्ण रही घटना की जानकारी थाना अधिकारी गोविंदगढ़ को देने के बाद भी मुल्जिमान खुले में घूम रहे हैं, थानाधिकारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं, लड़की पक्ष के लोगो ने श्रीमान आईजी रेंज जयपुर व एसपी अलवर से गुहार लगाई है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें न्याय दिलाया जाए, अन्यथा वे धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगेडीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 7 जून को लड़की पक्ष के लोग साकीपुर गांव आपसी समझौता करने के लिए आए जिनके साकीपुर पहुंचते ही वर पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिससे सात-आठ लोग घायल हो गए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची, जबतक मारपीट के आरोपी वहाँ से फरार हो गए थे पुलिस लडकी पक्ष के लोगो को गोविंदगढ थाने ले आई जिनमें से हाजी नजब का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सानिया हॉस्पिटल अलवर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई जिस के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है साथ ही बताया की मामले मे 9-10 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज है, जिसे एसएचओ को निर्देशित किया गया है कि वे विशेष टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करें