ड़ीग कस्बे का सुनियोजित विकास मेरी पहली प्राथमिकता - टकसालिया
डीग (भरतपुर/राजस्थान) नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने सोमवार को नगर पालिका डीग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। सर्वप्रथम पंडित जितेंद्र पाराशर एवं गणेश दत्त पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ में गणेश पूजा अर्चना कराकर उन्हें पद भार ग्रहण कराया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष टकसालिया ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि कस्वें का सुनियोजित विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, आम जनता की पालिका संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कम समय में कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे में ग्रीन पार्क ,स्ट्रीट लाइटे ,सड़कें, नालियां सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे जल महलों की नगरी के सौंदर्य को निखारा जा सके। कस्बे के मुख्य चौराहों ,तिरायों का सौंदर्य करण कराया जाएगा। उन्होंने पदभार संभालते हुए शहर की सफाई रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए पालिका कर्मचारियो से दो टूक शब्दों में कहा कि साफ सफाई एवं रोशनी व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी ।पालिका अध्यक्ष ने पालिका कर्मियों से कार्य में लापरवाही नहीं बरतते हुए भ्रष्टाचार मुक्त पालिका बनाने का आव्हान किया। इस मौके अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा धीरज कुमार टीटू, मुकेश फौजदार वीरेंद्र कुमार जैन नीरज कपासिया,नीटू पाराशर, चंद्रभान कौशिक,छत्रपाल सिंह ,रमेश सहित अन्य पार्षद एवं पालिका कर्मचारी मौजूद थे।
संवाददाता – पदम चंद जैन