सोती रही कामां पुलिस, रंग पेंट हार्डवेयर की दुकान मे चौथी बार चोरी

Jan 17, 2022 - 00:54
 0
सोती रही कामां पुलिस, रंग पेंट हार्डवेयर की दुकान मे चौथी बार चोरी
सोती रही कामां पुलिस, रंग पेंट हार्डवेयर की दुकान मे चौथी बार चोरी

कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते कस्बे में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है देर रात को भी कामां टाउन चौकी के पास त्रिकुटिया बाजार में एक रंग पेंट हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर चोर नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए  हर बार की तरह इस बार भी पुलिस को घटना का पता ही नहीं लगा  दुकान मालिक रमेश मंगला द्वारा कामा पुलिस थाना पुलिस को फोन किया गया लेकिन नंबर स्विच ऑफ मिला जिस पर भरतपुर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई लेकिन फिर भी पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची
दुकान मालिक रमेश मंगला ने बताया कि उसकी तरफ त्रिकुटिया बाजार में रंग पेट व हार्डवेयर की दुकान है चोरों ने दुकान के ताले सांकल कुंडी तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान के अंदर कमरे का ताला तोड़कर तिजोरी गल्ले मैं रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए मंगला ने बताया कि चोरों ने मेरी इसी दुकान में चौथी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है हर बार मुकदमा दर्ज कराया जाता है लेकिन पुलिस आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी कामा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एक बूरे वाला हार्डवेयर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसे दो दिन पूर्व इसी दुकान के पीछे सब्जी मंडी में रामू आढतिया की दुकान का भी ताला तोड़कर चोर गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे कामा पुलिस कस्बे के बाजारो में हुई चोरी की इन घटनाओं में से किसी का भी अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है जैसे चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वहीं कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में भी पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है| वहीं दूसरी ओर कामा कस्बे में बढ़ती चोरी चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों को लेकर डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम ने भी कामां पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है