पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से बदमाश को पकडा तो की फायरिंग, युवक घायल, ग्रामीणों ने पुलिस चैकी व जीप पर किया पथराव
बयाना भरतपुर
बयाना 03 जुलाई। बयाना उपखंड के सबसे बडे गांव कलसाडा में शुक्रवार को पुलिस की नाकाबंदी के दौरान अपने आप को घिरा देख एक बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर अपने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी चपेट में आकर इस बदमाश को पकडने के लिए पुलिस का सहयोग कर रहे गांव के एक युवक के छर्रे लगने से घायल हो गया। जबकि पुलिस बाल बाल बच गई। सबसे बडी बात तो यह है कि इस ग्रामीण युवक ने छर्रे लगने से घायल होने के बावजूद भी अपना हौंसला नही छोडा और तत्परता व हौंसला दिखाते हुए पुलिस के साथ इस बदमाश को दबोच लिया। जिसकी घटना स्थल पर इकट्ठी हुई ग्रामीणों की भीड ने जमकर धुनाई भी कर डाली। जिसे पुलिस बडी मुश्किल से छुडाकर चैकी पर ले गई। इसके बाद गुस्साई भीड ने वहां की पुलिस चैकी पर व सूचना पाकर बयाना से पहुंची पुलिस की बोलेरो गाडी पर भी जमकर पथराव किया जिससे इस गाडी के सभी शीशे चकनाचूर हो गए तथा गाडी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर भरतपुर से अति.जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश खीचीं, बयाना से पुलिस उपाधीक्षक खीवंसिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा भी दलबल सहित मौके पर पहुंचे। इनके अलावा थाना रूदावल, वैर, भुसावर, सलेमपुर, आदि थानों से भी थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे। पुलिस अधिकारीयों की समझाईश के बाद ग्रामीण शांत हुए। बताया गया है पुलिस चैकी पर इकट्ठी हुई ग्रामीणों की भीड का कहना था कि पकडे गए बदमाश को उन्हें सौंपा जाए उसे वही सबक सिखाऐंगे। पुलिस के ऐसा ना करने पर भीड उत्तेजित हो गई और पथराव कर दिया। ग्रामीणों ंने मौके पर पहुुंचे पुलिस अधिकारीयों से कलसाडा में शराब का ठेका गलत तरीके से खुलने व ठेका शर्तो के विपरीत शराब बेचे जाने और गांव गांव में शराब की अवैध दुकानें खुलवाकर अवैध रूप से शराब बिकवाए जाने, गांवों में जुआ सट्टे का जोर बढने जिससे गांवों में अपराधिक वारदातें बढनें और चैकी पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी शिकायत करते हुए नाराजगी जताई। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
यह था मामलाः- अति.पुलिस अधीक्षक के अनुसार शुक्रवार को सुबह सवेरे एक बदमाश अवैध देशी कट्टे सहित संदिग्ध बाइक से बयाना की ओर से कलसाडा की ओर भागने की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कराई गई। यह बदमाश उपखंड के गांव महरावर निवासी जीतेन्द्र जाटव बताया है। नाकाबंदी के दौरान गांव कलसाडा मे वहां की पुलिस चैकी के स्टाफ ने वहां के ग्रामीण युवक बबलू के सहयोग से इस बदमाश को पकड लिया था। जिसने बचकर भागने के प्रयास में कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी फायरिंग के छर्रे बदमाश को पकडने में सहयोग करने वाले युवक बबलू जाट के चेहरे व हाथ में लगने से घायल हो गया। पुलिस चैकी प्रभारी भगवानसिंह यादव की ओर से डेढ दर्जन नामजद व करीब 300 अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध पुलिस कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। इधर घायल हुए युवक बबलू उर्फ मकरध्वज जाट ने भी पकडे गए बदमाश के विरूद्ध फायरिंग कर उसे घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट