सरपंचों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर पंचायत मुख्यालय में तालाबन्दी कर किया विरोध प्रदर्शन
गुरला /बद्री लाल माली
गुरला:- गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के बैंकों में पीड़ी खाते खुलवाने के निर्णय के विरोध में सरपंचों ने ग्राम पंचायत भवनों के ताले जड़ दिये । इस दौरान प्रदर्शन कर आदेशो को वापस लेने की मांग की
ग्राम पंचायत गुरला के सरपंच श्ररण गुर्जर ने कहा कि पीड़ी खाते खोलने से वित्तीय अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है जिसके कारण सरकार द्वारा आने वाली विकास राशि सीधे पीड़ी खाते में जाएगी जिससे सरपंचों का चेक पावर छीन जाएगे ग्राम पंचायत के सेथुरिया सरपंच श्यामलाल गुर्जर ने कहा कि सरकार के इस आदेश से ग्राम पंचायतें अपंग हो गई ग्राम पंचायतों का विकास रुक जाएगा सरपंच नाम मात्र के ही रह जाएंगे जब तक सरपंचों के अपने वित्तीय अधिकार वापस नहीं दिए जाते तब तक ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्राम पंचायतों में तालाबन्दी के साथ विरोध प्रदर्शन किया