गोविंदगढ़ में प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव जल्द ही होगा स्वीकृत
रेलमंत्री से मिले जेडआरयूसीसी सदस्य ,जल्द ही रुकेगी ट्रैन किया आस्वश्त
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) : कस्बे में गाड़ी संख्या 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव नही होने की समस्या काफी दिनों से चली आ रही है, वही शनिवार को कस्बे से रेलवे द्वारा मनोनीत उत्तर मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य नवल किशोर सैनी को जेडआरयूसीसी राष्ट्रीय समवन्य मीटिंग में आमंत्रित किया गया था। मीटिंग का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम की संयोजक के रूप में हुआ। वहां सभी सदस्यों ने इस विषय मे विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार समिति समिति के बीच आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करने की रणनीति बनाई तथा सुझाव प्रकट कर विचार विमर्श किया व रेलमंत्री के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी श्री वेदप्रकाश आईआरटीएस से मिल उन्हें श्रीराम परिवार का चित्र स्वरूप भेंट किया। तथा अपनी मांग को उन तक पहुचाया। ओएसडी, रेलमंत्री वेदप्रकाश से मुलाकात करने वाले प्रमुख रुप से श्रीकृष्ण गौतम,नवल किशोर सैनी व पंकज श्रीवास्तव रहे। ओएसडी ने मांगो का गहनता से अध्ययन करते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों को आदेशित किया कि वे जल्द से जल्द उपरोक्त सभी मांगो को पूर्ण करवाने हेतु मंत्रालय में सम्बंधित डिपार्टमेंट को भेजेंगे। गौरतलब है कि नवल सैनी ने अपने पत्र में लिखा कि मथुरा-अलवर रेलमार्ग पर ट्रेनो में बढ़ोतरी की जाए व मथुरा-अलवर पैसेंजर को बन्दीकुई तक विस्तारित किया जाए तथा गोविंदगढ़ समेत रामगढ़,डीग स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए एवं इस दौरान सबसे मुख्य मांग रही कि गोविंदगढ़ स्टेशन पर प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव किया जावे, जिसे देखते हुए ओएसडी श्री वेदप्रकाश ने आश्वासन दिया है कि इस गाड़ी का ठहराव गोविंदगढ़ स्टेशन पर जल्द ही स्वीकृत करवाया जाएगा एवं विश्वास दिलवाया कि जल्द ही रेलवे द्वारा गोविंदगढ़ वासियो के लिए इस विषय मे शुभ समाचार मिलेगा।