कस्बे में बढ़ता जा रहा आवारा पशुओं ग्राफ, नगरपालिका अनदेखी कर किसी बड़े हादसे का कर रही इंतजार
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर के अंदर आवारा पशुओं का आए प्रतिदिन ग्राफ में वृद्धि होती जा रही है गावो के लोग छोटे बड़े बछड़ों को नगर के अंदर सब्जी मंडी में छोड़ जाते है जो आवारा पशु नगर से जा रहे अलवर भरतपुर जयपुर जाने वाले मार्गो पर खड़े हो जाते है जिससे साधनों को निकलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है वही कुछ आवारा जानवर मार्ग पर चलते रहगीरो में टक्कर भी मार देते है जिससे घायल हो जाते है वही इन सभी आवारा जानवरो को सब्जी मंडी वाले दुकानदार रात्री को एकत्रीत करके सिटी स्कूल के एक तार बंदी बाड़े में बंद कर देते है जो आवारा जानवर बाड़े में से निकलकर कई बार पास में कुछ ही दूरी जगपत सिंह राजकीय स्वास्थ केंद्र तक पहुंच जाते हैं जहा स्वास्थ केंद पर आ रहे मरीजों को कई बार आवारा जानवरो से सामना करना पड़ता है इन सभी समस्याओं को देखते हुऐ आज तक नगर पालिका अध्यक्ष ने कोई संज्ञान नही लिया है जबकी पूर्व में इन्ही आवारा जानवरो के द्वारा घायल करने पर पार्षद सतीश मित्तल की मां की जान चली गईं थी जबकि नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के सभी 35 पार्षदो चुनावो के सामने बड़े बड़े बादे किए थे जो आज फिलहाल होते दिखाई दे रहे है जो आवारा पशुओं को आज तक गोशाला नही भेज सके।