नगर पालिका स्थानांतरण के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) नगर पालिका प्रशासन द्वारा रातों-रात गुपचुप तरीके से कामा कस्बे के बीचों बीच स्थित नगरपालिका के पुराने भवन से भवन से तीर्थराज विमल कुंड स्थित फायर स्टेशन में नगर पालिका कार्यालय स्थानांतरित करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम दिनेश शर्मा को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही पुराने भवन में नगर पालिका भवन संचालित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा|
ज्ञापन में बताया गया कि यदि किसी कार्यालय को स्थानांतरित किया जाना था तो पहले नगर पालिका मंडल में प्रस्ताव पारित कराना चाहिए था पार्षदों की राय लेनी चाहिए थी या जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी चाहिए थी लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने ऐसा नहीं किया जन भावनाओं के खिलाफ कामा कस्बे के बीचो-बीच स्थित पुराने भवन से नगरपालिका कार्यालय को कामा कस्बे से बाहर करीब दो किलोमीटर दूर फायर स्टेशन में संचालित करना शुरू कर दिया है राज्य सरकार के नियमों के अनुसार स नगरीय निकायों के कार्यालय कस्बे के बीच लोगो की पहुंच मे ही होने चाहिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी ही नगर पालिका कार्यालय को वापस पुराने भवन में संचालित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा| ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी हन्नी अरोडा,पंकज दनादन, प्रतीक यादव, कुंजबिहारी शर्मा, नरोत्तम, रामवीर राजकुमार सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे|