पूर्व प्राथमिक शिक्षा के शिक्षको ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्याओ के समाधान की मांग की
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जुडे शिक्षको ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री एवं उच्चाधिकारियो को अलग अलग पत्र लिखकर उनकी मांगो व समस्याओ का समाधान कराये जाने की मांग की है। लिखे गऐ पत्रो पर संघ के अध्यक्ष मोहनलालशर्मा, सदस्य बाॅबीकुमार, उषादेवी, संजीता कुमारी आदि पूर्व प्राथमिक शिक्षको के हस्ताक्षर है। जिन्होने बताया कि बीते 8 बर्षाे से भी अधिक समय से सेवारत इन शिक्षको को आज इतनी मंहगाई के दौर में भी मामूली से वेतन पर काम करना पड रहा है। जिससे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होने तृतीय श्रेणी शिक्षको की भांति उनका वेतन भी 36 सौ की पे-ग्रेड के अनुसार किये जाने तथा अन्य सुविधाऐ व भत्ते भी उसी अनुसार दिये जाने, पदोन्नति व सेवा नियमो का निर्धारण किये जाने स्थानान्तरण का लाभ दिलाऐ जाने सहित अन्य मांगो का भी समाधान कराने की मांग की है।