शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य की ड्यूटी का किया विरोध
बयाना 12 जून। सरकार के निर्देशों के बावजूद भी यहां शिक्षकों की गैर शैक्षणिक व गैर जरूरी कार्यो में ड्यूटी लगाए जाने से उनमें रोष व्याप्त है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में नही लगाए जाने की मांग की है। शुक्रवार को यहां राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय व राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम एवं राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर सहित तीनों संगठनों के प्रतिनिधीयों व सदस्यों ने उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर बताया कि राज्य सरकार व मुख्य सचिव के आदेशों के बावजूद बयाना में शिक्षकों की ड्यूटी अब खाधान्न वितरण के कार्य में लगाई गई है। जिससे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी सहित अन्य शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे है। ज्ञापन में शिक्षकों की यह ड्यूटी निरस्त कराए जाने की मांग की है।
राजीव झालानी की रिपोर्ट