अपराधियों को पकड़ने की मांग को लेकर पिडित पक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायत पत्र
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम ढीस में गत 12/04/2021 दोपहर को जमीनी विवाद मे दुसरे पक्ष द्वारा वृद्ध बोदनराम सैनी निवासी बर्डोद हाल निवासी ग्राम ढीस की बेरहमी से हत्या कर देने के बाद अपराधियों द्वारा पिडित पक्ष को जान से मारने की धमकी देने ए़ंव अपराध में शामिल अन्य परिवार जनों का खुलेआम घुमने को लेकर मृतक वृद्ध बोदनराम सैनी के पुत्र महेन्द्र कुमार ने राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक रेंज जयपुर, कार्यालय में परिवाद पेश किया है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक शिकायत पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पिडित ने शिकायत पत्र में बताया कि मेरे द्वारा प्रथम सुचना रिपोर्ट संख्या 282/2021 अपराध अन्तर्गत धारा 341, 323, 447,302,143, पुलिस थाना बहरोड़ में दर्ज करवाई थी। मुकामी पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी अशोक, विक्रम, बलबीर, संदीप, मंयक,
मुकुल, ए़ंव प्रमिला को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जबकि पिडित पक्ष द्वारा बहरोड़ थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक महोदय भिवाड़ी,से व्यक्तिगत रूप से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। जिसके बाद भी प्रकरण में शेष मुलजिमो को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। साथ ही अपराधियों द्वारा मुझे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पिडित ने मुख्यमंत्री ए़ंव पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत बर्डोद के जनप्रतिनिधि लोगों ए़ंव सैनी समाज बर्डोद के पदाधिकारियों ने भी बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला से पिडित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की थी।