बीसलपुर का जलस्तर 311.21 आरएल मीटर, त्रिवेणी बह रही 5 मीटर ऊँचाई पर, 11 महीने बुझ सकेगी प्यास

Sep 24, 2021 - 00:29
 0
बीसलपुर का जलस्तर 311.21 आरएल मीटर, त्रिवेणी बह रही 5 मीटर ऊँचाई पर, 11 महीने बुझ सकेगी प्यास

राजस्थान / बृजेश शर्मा 

बीसलपुर बांध में लगातार हो रही पानी की आवक से जयपुर और अजमेर के अच्छे दिन फिर से आने वाले हैं। बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी लगातार बह रही है और माना जा रहा है कि बांध का जलस्तर 312 आरएल मीटर को पार कर गया तो पेयजल कटौती बंद हो जाएगी। लाखों लोगों को 72 घंटे में की जा रही आपूर्ति फिर से 24 घंटे में होने लगेगी। बीसलपुर बांध का जलस्तर बुधवार दोपहर तक 311.21 आरएल मीटर पहुंच गया है और त्रिवेणी नदी 5 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है, जो इस मानसून में अब तक सबसे ज्यादा है। बांध में वतर्मान पेयजल कटौती के हिसाब से देखा जाए तो 11 माह के पानी का इंतजाम हो चुका है।बीसलपुर बांध में हमेशा अगस्त-सितंबर की बारिश ने ही चादर चलवाई है। जल संसाधन विभाग की माने तो वर्ष 2016 में त्रिवेणी 14 मीटर ऊंचाई पर बती तो बांध पर चादर चली। वहीं वर्ष 2019 में त्रिवेणी 09 मीटर ऊंचाई पर बही तो चादर चली और अब आंकलन है कि त्रिवेणी 07 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बहती है तो चादर चल सकती है। ऐसे में अब त्रिवेणी से आस लगाई जा रही है कि बांध के बहाव क्षेत्र में पानी की आवक लगातार बढ़नी चाहिए। बीसलपुर में पिछले छह दिन से लगातार पानी आ रहा है। भीलवाड़ा और चित्तौड़ में हो रही अच्छी बारिश लोगों लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रही है। बांध में मानसून की बारिश में अब तक करीब 2 मीटर पानी की आवक हो चुकी है। यह बात अगले है कि पानी दो चरणों में आया है।
बांध पर अब तक पांच बार चली चादर
बीसलपुर बांध पर अब तक पांच बार चादर चल चुकी है और इस बार भी चादर चलने का इंतजार शुरू हो गया है। त्रिवेणी से पानी की लगातार आवक के कारण चादर चलने की उम्मीद जगी है। बता दें कि बांध का कुल जलस्तर 315.50 मीटर है। जल संसाधन विभाग की माने तो वर्ष 2004 में पहली बार चादर चली थी। उसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016 और वर्ष 2019 में चादर चली थी। पिछली बार चादर चलने के दौरान जल संसाधन विभाग को बांध के सभी गेट खोलने पड़े थे। करीब 20 दिन तक बांध से पानी बाहर निकाला गया था

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................