चंद्र शेखर आजाद नगर में हुई चोरी का पर्दाफाश, चोरी का माल किया बरामद
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर में पिछले दिनों एक मकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुये प्रतापनगर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी राहुल सिसोदिया ने विगत 1 जनवरी को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित 30 दिसंबर 21 को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गुलाबपुरा चला गया था। पीछे सूने मकान का ताला तोड़कर चोर स्कूटी, 68 हजार रुपये, चांदी के पायजैब, सिक्के, मंगलसूत्र, मांदलिया, नावा व कपड़े आदि सामान चुरा ले गये थे।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू व एएसपी गजेंद्र सिंह के सुरविजन व डीएसपी हंसराज बैरवा के नेतृत्व में नकबजनी की घटना का राजफाश करने थाना प्रभारी गोदारा के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास कर एफसीआई गोदाम के पीछे कावांखेड़ा में रहने वाले मोहम्मद ईस्माइल उर्फ पोंडया पुत्र छोटू खां बिसायती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही से आठ हजार रुपये, दो पायजैब, 5 चांदी के सिक्के, चांदी की अंगुठी 3, सोने का मंगलसूत्र व चांदी जैसी छोटी मूर्ति बरामद कर ली।
पुलिस आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। उधर, इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी गोदारा के साथ दीवान विजय सिंह, सत्यनारायण, प्रदीप, मुकेश व रामलाल शामिल थे।