लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की जीवनदायिनी घाट कैनाल पिकअप वियर के पानी पर मची हैं लूट

केंद्र व राज्य सरकार का करोड़ों खर्च होने के पश्चात भी लक्ष्मणगढ़ के बांध प्यासे, पुलिस प्रशासन के बगैर लक्ष्मणगढ़ में घाट कैनाल का पानी नहीं पहुंच सकता

Aug 5, 2021 - 16:24
 0
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की जीवनदायिनी घाट कैनाल पिकअप वियर के पानी पर मची हैं लूट

लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ क्षेत्रवासियों की चुनावी समय में कांग्रेस पार्टी विधायक जौहरी लाल मीणा के समक्ष अपनी मांग रखी गई जिसमें बताया गया कि क्षेत्र जनता के कंठ प्यासे हैं और इन्हें तर करने के लिए क्षेत्र कि जीवनदायिनी कहीं जाने वाली घाट पीअप वियर का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी गई थी।जिस पर क्षेत्रीय विधायक राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ जौहरी लाल मीणा अपनी सहमति देते हुए जनता को पूर्ण आश्वासन दिया गया। घाट कैनाल जिस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया घाट कैनाल पिकअप वियर राजशाही शासन से ही चली आ रही है और क्षेत्र की जनता व किसानों के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली यह नहर जीर्ण-शीर्ण होने के कगार पर क्षेत्र के किसानों के सामने एक विकट समस्या आ गई थी इस नहर के द्वारा 200 ग्रामों को सिंचाई के लिए पानी मिलता था नहर जीर्ण शीर्ण और विलुप्त होने के कारण भूजल स्तर भी काफी नीचे पहुंच गया इस नहर के द्वारा दर्जनों बांधों को तर करती थी। इस योजना को गति देने के लिए इसका जनाधार करने के लिए क्षेत्र के विधायक भागीरथी बन कर सामने आए और कार्य को गति भी दी गई पर वर्षा ऋतु आने तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया और नहर मात्र शहदका तक ही पक्की बन कर रह गई जबकि नहरो का सुदृढ़ीकरण व जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने पुनः बजट राशि स्वीकृत की है। जिस पर शहद का से लक्ष्मणगढ़ तक नहरो का कार्य किया जाएगा 
ताकि बांधों के अंदर पानी पहुंच सके । वैसे घाट कैनाल का 95% पानी तो भरतपुर की ओर ही जा रहा है लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बांध के अंदर मात्र 5 % पानी मिल रहा है जिसको भी चंद्रा माइनर से दो जगह डिवाइड किया हुआ है । जिसमें एक और शहदका की तरफ दूसरी ओर सौराई की तरफ निकल जाती है जिससे अनेकों गांव के किसानों को पानी के लिए राहत प्रदान की जाती है पर यहां पानी पर ही लूट का सूट मची है माइनर पर से ग्रामीण के कुछ असामाजिक तत्व पानी को खुलने हीं नहीं देते हैं कोई गेट वाल की पिन को ले जाता है वह गेट वाल की कॉलेज आता है तो कोई एंगिल को ले जाता है ऐसे में सिंचाई विभाग के ठेकेदार अधिकारी कर्मचारियों को कार्य भी नहीं करने देते हैं जिसका परिवार लक्ष्मणगढ़ थाने में दिया भी है पर परिवार देने के पश्चात भी कोई सुधार नहीं जिस गांव का जुठ आता है पानी को उस गांव की ओर मोड़ देते हैं पर कहते हैं ना राम के आगे और गांव के आगे किसी की नहीं चलती ऐसे में प्रशासन को आगे आना चाहिए और तभी आमजन को पानी मिल पाएगा आज सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश वर्मा ने घाट कैनाल पिकअप वियर का निरीक्षण किया और कार्य की संपूर्ण निरीक्षण करते हुए  सिंचाई विभाग के कर्मचारी सहायक अभियंता वह कनिष्ठ अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बताया गया कि पानी सबको मिलना चाहिए बारीपानी को बराबर दीजिए पर ग्रामीणों की दादागिरी प्रशासनिक अधिकारियों पर बराबर बरकरार है ऐसे में कब तक पानी की लूट चलती रहेगी जब तक पुलिस प्रशासन मुस्तैद की के साथ घाट कैनाल पिकअप वियर व चंद्रा माइनर पर तैनात नहीं हो तब तक पानी नहीं पहुंच सकता।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................