बयाना में बाजार खुलने के समय को लेकर दिनभर रहा संशय

Jun 8, 2020 - 03:30
 0
बयाना में बाजार खुलने के समय को लेकर दिनभर रहा संशय

बयाना भरतपुर

बयाना 07 जून । कोरोना संकट व अनलोक  के चलते रविवार को यहां के बाजारों को खोलने के समय को लेकर दिनभर संशय बना रहा। यह संशय दो दिन से कुछ लोगों की ओर से तरह तरह के वाट्सअप मैसेज देने से उत्पन्न हो गया था। रविवार को प्रशासन के अधिकारीयों की ओर से स्थ्तिी साफ करने के बाद ही संशय के बादल छट सके तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली। ज्ञात रहे कोरोना हॉटस्पॉट  बने बयाना में सतर्कता के तौर पर कस्बे के बाजारों को जिला प्रशासन की ओर से पा्रतः8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोंले जाने की छूट दी गई थी। किन्तु कुछ लोगों की ओर से यह छूट बढाए जाने के लिए काफी शोर शराबा किया जा रहा था और वाट्स अप मैसेज भी किए जा रहे थे। भरतपुर के अतिरिक्तत जिला कलैक्टर राजेश गोयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार से बयाना सहित भरतपुर जिले में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे और मास्क नही लगाने, सैनेटाइजिंग व सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाएगी। रविवार को बयाना के बाजार प्रातः8 बजे से दोपहर 1 बजे तक के बजाए प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक खोले गए। आधे से अधिक दुकानदार अपनी दुकानें रोजाना की भांति दोपहर एक बजे ही बंद कर चले गए थे।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow